हरिद्वार ,UKSSSC परिक्षा ड्यूटी में लापरवाही: सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी सहित दो पुलिसकर्मी भी निलंबित

0
9

हरिद्वार,UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा मामले में कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। तिवारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार में परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच SIT को सौंपी है, जो हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में काम करेगी और एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वही पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में ड्यूटी पर तैनात रहे दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं। दोनों पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और सतर्कता न बरतने का आरोप है। एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश पारित किया है। मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

आदेश में साफ कर दिया गया है कि पेपर जैसे परीक्षा केंद्र से बाहर गया, उससे साफ है कि परियोजना निदेशक अपनी जिम्मेदारी निभाने में कामयाब नहीं रहे. उनकी संवेदनशीलता इसमें नहीं दिखाई दी. ऐसे में पेपर लीक मामले में उनकी प्रथम दृष्टया लापरवाही दिखाई देती है. जिसके चलते उन्हें निलंबित किया जाता है.तिवारी पर लगे संगीन आरोपके.एन. तिवारी प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने और अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील न होने का दोषी पाया गया है. इस मामले में विचार-विमर्श के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें अग्रिम आदेशों तक आयुक्त, ग्राम्य विकास कार्यालय, पौड़ी से संबद्ध किया गया है. आपको बता दें, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी. जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया.

हरिद्वार के परीक्षा केंद्र में लापरवाही को लेकर UKSSSC ने सरकार को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. जिसमें यह कहा गया था कि परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी को परीक्षा में सुचिता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन जिस तरह से प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर भेजे गए उस हिसाब से परीक्षा केंद्र में लापरवाही की गई है. ऐसे में उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की जाए.पेपर बाहर भेजने वाला गिरफ्तार21 सितंबर को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय कई रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें परीक्षा केंद्र से पेपर शुरू होने के आधे घंटे में ही प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर आए थे. इस मामले में सरकार ने SIT का गठन किया है. परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर भेजने वाले खालिद की भी गिरफ्तारी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here