सहारनपुर। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौज.) एवं पूर्व अध्यक्ष सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के राजीव गुप्ता को अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण के विधिक सलाहकार मनोनीत होने पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद प्रमुख एवं सेवानिवृत्त जस्टिस एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजुल भार्गव ने अधिवक्ता राजीव गुप्ता को अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण मंच विधिक सलाहकार परिषद उत्तर प्रदेश का प्रमुख मनोनयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की की वो जिले के जिला शासकीय अधिवक्ताओ का चयन करके संगठन के मुख्य उद्देश्य से भली-भांति प्रशिक्षित करने के उपरांत संगठन में समायोजित करके अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण मंच परिवार हिन्दू, जैन,सिख,बौद्ध सनातनी विद्वान अधिवक्ता बन्धुओं जोड़ने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। अखिल भारतीय सनातन धर्म जागरण के विधिक सलाहकार एडवोकेट राजीव गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है, उस पर वो पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अभय सैनी, महासचिव अजय कौशिक,वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह पुंडीर, लाला भाई अम्बरीष पुंडीर, संदीप पुंडीर, राधेश्याम गुप्ता,राहुल त्यागी,नितिन शर्मा, रमन गुप्ता, उदय जैन आदि अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता