देवबन्द में निकली भव्य दशहरा शोभायात्रा, राम-रावण संग्राम मंचन ने किया भाव विभोर

0
16

देवबन्द, (ब्यूरो चीफ खेलेंद्र गांधी)श्री विष्णु कला मण्डल देवबन्द के तत्वावधान में परम्परानुसार इस वर्ष भी विजयदशमी महोत्सव अत्यंत धूमधाम व आस्था के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ श्री राघव दास अग्रवाल द्वारा उद्घाटन एवं प्रभु श्री राम के विजयी तिलक श्री मुकेश अग्रवाल द्वारा कर किया गया।
इसके पश्चात् शोभायात्रा नगर के परम्परागत मार्गों—अनाज मंडी, मुख्य बाजार, हनुमान चौक, श्री राधावल्लभ मंदिर होते हुए श्री त्रिपुर मा बाला सुंदरी मेला प्रांगण पहुँची। मार्ग में श्रद्धालुजन एवं नगरवासियों ने प्रभु श्रीराम का पुष्पवर्षा व मंगल गीतों से स्वागत कर आस्था का अद्भुत दृश्य उपस्थित किया। मेला प्रांगण पहुँचकर राम-रावण महासंग्राम के मंचन का उद्घाटन श्री राजकिशोर गुप्ता एवं अनुराग सिंघल जी ने संयुक्त रूप से किया। एवं मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी उपस्थित रहें इसके पश्चात श्री विष्णु कला मण्डल के कलाकारों ने अद्वितीय मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
रावण-वध के पश्चात प्रभु श्रीराम का राजतिलक श्री रामकुमार गोयल जी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके उपरांत प्रभु श्री राम जी की आरती मेपल्स अकेडमी के प्रबंधक अजय मित्तल ने की

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने सभी अतिथिओ को आभार जताया मौजूद लोगो मे कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, महामंत्री सचिन शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, गोविन्द गोस्वामी, महामंत्री अमन मित्तल, तुषार मित्तल, बिजेश कंसल, अजय बंसल, सनी सेठ, प्रदीप मेहता, राहुल मित्तल, विपिन गर्ग,अरुण गुप्ता,राममोहन सैनी,रविन्द्र पुंडीर,राहुल बीरपुर,राजेश अनेजा सहित हज़ारो की संख्या मे महिला बच्चे एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बीती रात्रि का यह अद्भुत दृश्य देखकर समस्त जनमानस “सत्य की विजय” और “अधर्म पर धर्म की प्रतिष्ठा” के इस अनुपम प्रतीक से भावविभोर हो उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here