देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत शनिवार घलौली गांव में महिलाओं की चौपाल लगाई गई, इसमें कोतवाली की मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों और सुरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां दी।घलौली गांव में लगी महिला चौपाल में मिशन शक्ति टीम में शामिल उपनिरीक्षक सुधा त्यागी, संजय राणा और अशोक कुमार ने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1030 समेत अन्य जानकारियां दी गईं। टीम ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करें या फिर सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।