देवबंद,उत्तराखंड के दो शराब तस्कर दबोचे, देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

0
8

देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंदर गांधी)कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड से यूपी में शराब लाकर बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान किया गया है। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान बीरपुर कायस्थ से मानकपुर जाने वाले रास्ते पर बाइक पर सवार दो लोगों को शक होने पर रोका गया, तलाशी दौरान उनके पास से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई, पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिसके चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के थाना झबरेड़ा के बहडेकी गांव निवासी सोनू और कपिल शामिल हैं, जो उत्तराखंड से शराब लाकर यहां बेचने का काम कर रहे थे, उनके कब्जे से 134 टेट्रा पैक (देसी शराब), 34 बोतल अंग्रेजी शराब और एक बाइक बरामद हुई है। रिपोर्ट दर्ज दोनों का चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here