देवबंद: ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं के बीच अमर्यादित आचरण करने वाले युवक को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर स्पाइडर-मैन बनने का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह अपनी मर्यादा और सभ्यता को ही भूल रील बनाने के चक्कर में आरोपी युवक स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं के पीछे अचानक पहुंच कूद कर डांस और अश्लील हरकतें करने लगता था। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने 24 घंटे बाद ही युवक को गिरफ्तार कर उसके सर से स्पाइडर-मैन का भूत भी उतार दिया।














