सहारनपुर। रिपोर्ट। रमन गुप्ता)मदनपुरी कॉलोनी वार्ड 30 के मदनपुरी पार्क में संचारी रोग की जागरूकता हेतु एक मीटिंग आम जन को जागरूक करने हेतु आयोजित की गई। कार्यक्रम में मदनपुरी आयुष्मान मंदिर के डॉक्टर व आंगनवाड़ी कर्मी मीनू व ममता ने लोगो को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, अपने आसपास साफ साफ सफाई रखने व खाली बर्तन पुराने टायर आदि में पानी जमा न करने की सलाह दी।ITC मोहल्ला कमेटी के अध्यक्ष उदय जैन , कोषाध्यक अरुण जैन ने अपने क्षेत्र को जीरो ग्रीन वेस्ट एरिया बताया ओर सभी को बुखार होने पर प्राथमिक उपचार लेने की सलाह दी व मच्छरों से सुरक्षित रहने की सलाह दी।मीटिंग में सुशील , कमलेश, पंडित, आंचल , प्रिय , राज बहल, सलोनी, राधिका, राकेश , जुली सैनी शीतल आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता