सहारनपुर। रिपोर्ट। रमन गुप्ता)समूह-सखी महिलाओं की मांगों के निस्तारण को लेकर जनता देश संगठन (जेडीएस) के द्वारा धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन मे राज्य सरकार से यह मांग की गई कि समूह-सखी महिलाओं (जो कि पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, (एनआरएलएम) के तहत विभाग में कार्यरत हैं।) को उचित वेतन नहीं मिल रहा है। जब कि इन समूह-सखी महिलाओं से हर क्षेत्र में कार्य करवाया जाता है। जैसेः प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पशु टीकाकरण योजना, मिशन अंत्योदय योजना इत्यादि। बावजूद इसक इन्हें न्यूनतम वेतन महज 800/- रूपए प्रतिमाह दिया जाता है। जब कि शहर में होने वाली कोई भी मिटिंग या प्रोग्रामों में हाने वाला खर्च यह समूह-सखी स्वयं से निर्वहन करती है। जिस कारण समूह-सखी महिलाएँ अपना जीवन-यापन उचित रूप से नही कर पा रही है। जनता देश संगठन (जेडीएस) समूह-सखी महिलाओं की मांगों का समर्थन करता है। तथा सरकार से यह मांग करता है कि समूह-सखी महिलाओं का बेसिक वेतन 18 हजार रूपए प्रति माह, विभाग में स्थायी नियुक्ति तथा (मातृत्व लाभ अधिनियम 1961) के तहत संपूर्ण सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। यदि सरकार महिलाओं की समस्या का समाधान नहीं करती है। तो संगठन कड़े कदम उठाने क लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर जनता देश संगठन (जेडीएस) के मुख्य सलाहकार राजेश्वर दास सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बर्मन, मण्डल अध्यक्ष श्रीपाल सिंह जिला अध्यक्ष सौरम सिंह, मिड़िया प्रभारी बॉबी कुमार सिंह, श्रीमति बबीता कश्यप, अध्यक्षा समूह-सखी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता