सहारनपुर,सफार्ह सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएं नगरायुक्त

0
9

सहारनपुर। जनसुनवाई में आज आयी आठ समस्याओं में से सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल समाधान कराया गया। बाकि सभी समस्याओं के समाधान के लिए नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने सफाई सम्बंधी समस्याओं पर ध्यान देकर उनके निस्तारण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड 15 शारदा नगर निवासी प्रदीप सेठी के प्रार्थना पत्र पर सम्बंधित सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर तत्काल नाली की सफाई कराते हुए समस्या का समाधान कराया। इसके अलावा वार्ड 13 चकहरेटी निवासी हिमांशु यादव, वार्ड 28 जनकनगर निवासी बी आर मृत्युंजय, वार्ड 32 खानआलमपुरा निवासी इनाम अंसारी व वार्ड 06 बालपुर निवासी प्रमोद सैनी ने भी साफ सफाई व एंटी लार्वा छिड़काव के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर साफ सफाई कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने को कहा। इसके अलावा वार्ड 46 निवासी संजीव कुमार ने श्री भूतेश्वर मंदिर रोड पर सीवर का ढक्कन ठीक कराने तथा वार्ड 31 मानकमऊ निवासी जंग बहादुर ने महाड़ी पर वाटर कूलर का पाइप ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युंजय व सहायक नगरायुक्त जेपी यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here