सहारनपुर,ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ बच्चे एवं युवा ले रहे भाग

0
7

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में ऑपरेशन सवेरा के तहत ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति आकृषित करने एवं युवाओं में नशे की लत से बचाने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ आयोजित किया जा रहा है। 05 दिनों में लगभग 75 हजार खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया है।13 से 19 अक्टूबर तक खेल प्रतियोगिताओं के पांचवे दिन ग्राम पंचायतों में 13268 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया विजयी खिलाडियों एवं टीम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने पुरस्कृत किया।जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बच्चों एवं युवाओं को yuvasathi.in पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए अधिकाधिक संख्या में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होने कहा कि आयोजित होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो में ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं बच्चे बढ-चढ कर हिस्सा लें रहे है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here