सहारनपुर,स्वच्छ कुण्ड पर हुआ मेला समापन व दीपोत्सव का आयोजन

0
3

सहारनपुर। रिपोर्ट। रमन गुप्ता श्री जाहरवीर गोगा जी के म्हाड़ी परिसर में ‘स्वच्छ कुण्ड’ पर बृहस्पतिवार देर शाम को मेला ‘गुघाल का समापन और दीपोत्सव-2025’ का नगर निगम द्वारा आयोजन किया गया। योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण, महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, मेला चेयरमैन पार्षद नीरज शर्मा, उपसभापति मयंक गर्ग, महानगर भाजपा अध्यक्ष शीतल विश्नोई व अनेक पार्षदों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में निर्मित गौमय दीपों को स्वच्छ कुण्ड के चारों ओर अतिथियों द्वारा प्रज्वलित किया गया। स्वच्छ कुण्ड परिसर में दीपों और लाइटों की जगमगाहट स्वच्छ कुण्ड परिसर में एक अनुपम सौंदर्य छटा बिखेर रही थी। कुण्ड के तट पर दीयों से लिखा गया नगर निगम देखते ही बनता था। उक्त अतिथियों के अलावा मंडलायुक्त अटल कुमार राय, एसएसपी आशीष तिवारी, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, सीडीओ सुमित महाजन, आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रवीण जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, उद्यमी मदन अग्रवाल, व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ व पाल्ली कालड़ा, मुख्य वार्डन सिविल डिफेंस राजेश जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आशुतोष जी व कविंद्र जी, डॉ. पंकज खन्ना आदि ने भी दीप प्रज्वलित किये। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला गुघाल भव्य रुप से सम्पन्न कराने के लिए सभी पार्षदों, शहरवासियों और निगम टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का आयोजन यहां इसलिए किया गया है कि यही वह तालाब है जहां जाहरवीर महाराज ने काबली भगत को अपना चिह्न नेजा दिया था। महापौर डॉ. अजय कुमार ने महानगर के सफाई मित्रों को सेल्यूट करते हुए कहा कि मेले के भव्य आयोजन में आप सबके अलावा हमारे सफाई मित्रों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इस वर्ष मेले में अनेक नये सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल किये गए। नगरायुक्त एवं महापौर ने सभी लोगों को दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। उपसभापति मयंक गर्ग, मेला वाइस चेयरमैन के के बत्रा, अहमद मलिक व नूतन तोमर के अलावा लगभग सभी पार्षदों ने अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। संचालन पार्षद ज्योति अग्रवाल व आस्था शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here