हरिद्वार,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये हादसा दिल्ली-देहरादून बाईपास पर हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की कार फ्लीट में चल रही एस्कॉर्ट से टकरा गई. महिला कार चालक की ओर से अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ. कहा जा रहा है कि इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री बाल बाल बचे. बाद में, हरीश रावत दूसरी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली से देहरादून/हरिद्वार की तरफ जा रहे थे. हादसे में एक सिपाही घायल हुआ है
हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुए थे. मेरठ सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस एस्कार्ट मुहैया कराई गई थी. शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी ट्रैफिक के बीच जब काफिला एमआईईटी कॉलेज के पास पहुंचा, तभी आगे चल रही एस्कार्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए. पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा गाड़ी टकराने से खुद को रोक नहीं पाई और सीधे एस्कार्ट से जा भिड़ी.पूर्व सीएम को दूसरी गाड़ी से किया गया रवाना हादसे के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया और काफिला दोबारा देहरादून की ओर रवाना हो गया. क्षतिग्रस्त इनोवा को पुलिस ने हाईवे किनारे से हटवाकर टोयोटा की सर्विस एजेंसी में खड़ा कराया.घटना पर पुलिस का बयान एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि एस्कार्ट की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह मामूली टक्कर हुई थी. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस एस्कार्ट की सुरक्षा में मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक सुरक्षित रवाना किया गया है.














