हरिद्वार, देहरादून के सहारनपुर चौक पर एटीएम में एक यक्ति का शव मिला है जिसमें काफी बदबू आ रही थी इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया लेकिन शव के मिलने के बाद से पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए आखिर इतने दिनों से एटीम में कोई नहीं गया क्यों वही किसी गार्ड की भी ड्यूटी नहीं थी पुलिस अक्सर वाहन को निकलती रहती है लेकिन उसके बावजूद भी किसी की नजर नहीं पड़ी बताया जा रहा है कि शव काफी दिन पुराना है
गुरुवार देरशाम सूचना मिली कि सहारनपुर चौक स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा, एटीएम के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने 108 आपातकालीन सेवा से शव कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रदीप पंत ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। संभवतः वह नशेड़ी था, जो एटीएम के अंदर चला गया। यहीं उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एटीएम अक्सर खराब रहता है, ऐसे में लोग कम ही इस एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। इस बीच एटीएम के अंदर कोई भी नहीं गया, ऐसे में अंदर शव होने की सूचना नहीं मिल पाई। शव शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
एटीएम में शव मिलने के बाद शहर में एटीएमों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। बैंक के एटीएम में सुरक्षाकर्मी तक तैनात नहीं किया गया था। वहीं, संबंधित बैंक की ओर से इसके अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी नहीं की जा रही थी। यदि बैंक निगरानी करता तो व्यक्ति के शव की जानकारी पहले ही मिल जाती। बिना सुरक्षा कर्मियों के चल रहे एटीएमों में भविष्य में बड़ी वारदात भी हो सकती है।














