हरिद्वार,( बिक्रमजीत सिंह) सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे का विवाद काफी पुराना है. ऐसे में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर ज्ञान गोदड़ी का मामला गरमा जाता है. हर साल सिख समाज का एक जत्था हर की पौड़ी स्नान करने के लिए जाता है जिसको पुलिस के द्वारा बैरीकेटिंग लगाकर रास्ते में ही रोक दिया जाता है। सिख समुदाय के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन हरकी पैड़ी पर अपने पौराणिक ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे पर अरदास और कीर्तन करना चाहते हैं. दरअसल, आज ही के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व होता है. ऐसे में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके डर से उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है. इसी संबंध में सिख समाज के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लिखा गया कि आपको अवगत कराना है कि गुरुद्वारा श्री गुरु ज्ञान गोदड़ी साहिब जी हरिद्वार हर की पौड़ी की मांग सिख समाज पिछले कई वर्षों से करता चला आ रहा है। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहब जो की हरिद्वार हर की पौड़ी पर ब्रह्म कुंड के पास स्थित था जिसे सौंदर्यकरण के नाम पर एक्वायर करके उसे पर जबरन कब्जा जमाए बैठे लोगों से आजाद कराने के लिए संघर्ष चला आ रहा है।
महोदय से निवेदन है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व वाले दिन 5/11/2025 को सिख समाज के लोग गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति के बैनर तले ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब हरिद्वार हर की पौड़ी पर जाकर पूजा पाठ व गंगा स्नान करना चाहते हैं, जो कि पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हर बार जबरन रोक दिया जाता है। अतः महोदय से निवेदन है कि इस बार आप पुलिस प्रशासन को आदेश करें कि सिख जथे को हरिद्वार हर की पौड़ी जाने से ना रोका जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व को श्रद्धा भावना के साथ सभी लोग मिलजुल कर मना सकें। अतः साथ ही महोदय से निवेदन है आप सरकार से वार्ता करवा कर इस मामले को जल्द से जल्द हल करवाए और यह स्थान सिख कौम के हवाले किया जाए, ताकि यह स्थिति हर साल पैदा न हो और सिख समुदाय के लोग अपने गुरु पर्व को मिलजुल कर वहां पर मना सके। आपकी अति कृपया होगी। ज्ञापन देते समय संरक्षक बाबा पंडत,अध्यक्ष,सूबा सिंह ढिल्लों, गुरेज सिंह, जसकरण सिंह ,कोषाध्यक्ष उज्जल सिंह, मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत सिंह उपस्थित रहे।














