देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)बंदरजुड्डा गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कुरीतियों का त्याग करने वाले व्यक्तियों, उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न पदों पर सेवा दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को आर्य समाज के बैनर तले आयोजित हुए सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्रों, कुशल उद्यमियों, सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर सेवा देने वाले व्यक्तियों, शादियों में कम खर्च करने वाले परिजनों और शादी (मढ़े) में दाल चावल को प्राथमिकता देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी कर्मवीर महाराज ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। इन कार्यक्रमों से सफल प्रतिभाओं का सम्मान पाकर उत्साहवर्धन होता है, वहीं लोगों में जागृति पैदा होती है, जिससे समाज तरक्की की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बीमारियों से बचाव के लिए उन्होंने योग को जरुरी बताते हुए कहा कि सूक्ष्म प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भरस्स्तिका, सूर्य नमस्कार आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर रविंद्र कुमार, अनिल चौधरी, राजपाल सिंह, मनोज चौधरी, अनूप सिंह, कामेश चौधरी, मास्टर यशपाल आदि मौजूद रहे।
Home राज्य उत्तर प्रदेश देवबंद कुरीतियों को त्यागने वाले और मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित -बंदरजुड्डा गांव में...














