हरिद्वार( विजय पंडित) अगर आपने नई संपत्ति खरीदी है और उसका बैनामा कराने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश में नवंबर के महीने में चार दिन तक संपत्तियों के बैनामे नहीं होंगे।प्रदेश में आठ नवंबर से 11 नवंबर के बीच बैनामें नहीं हो सकेंगे। इसकी वजह इस अवधि में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के आनलाइन पोर्टल में एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।
बिजनौर जिले समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आठ से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री (उपनिबंधक) कार्यालयों में कोई भी कार्य नहीं होगा। इस अवधि में बैनामा, दस्तावेज़ पंजीकरण या किसी प्रकार की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह ठप रहेगी। शासन स्तर से सर्वर बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके चलते ऑनलाइन सिस्टम चार दिन तक बंद रहेगा।
एआईजी स्टांप आशुतोष जोशी ने बताया कि सर्वर परिवर्तन के दौरान तकनीकी परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद 12 नवंबर से सभी कार्यालयों का कार्य सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सर्वर अपग्रेड होने से आगे बेहतर और तेज रजिस्ट्री प्रक्रिया संभव होगी। रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे निर्धारित अवधि में कार्यालय न आएं और अपने दस्तावेज़ संबंधी कार्य 12 नवंबर के बाद कराएं, ताकि असुविधा से बचा जा सके। पूरे प्रदेश में ही उपनिबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्री का काम नहीं होगा।
जिले में ये कार्यालय रहेंगे बंद-उपनिबंधक कार्यालय बिजनौर-उपनिबंधक कार्यालय नगीना-उपनिबंधक कार्यालय नजीबाबाद-उपनिबंधक कार्यालय धामपुर-उपनिबंधक कार्यालय चांदपुरबंद अवधि: 8 से 11 नवंबर 2025कार्य शुरू होगा: 12 नवंबर 2025 से














