उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में विवाहिता की हत्या के खुलासे के लिए सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने पांच टीमें गठित कर दी हैं। एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जबकि दूसरी टीम मृतका के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। अन्य टीमें पूछताछ और साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी को भी जांच में लगाया गया है।
पुलिस ने सोमवार को मृतका के पिता, मां और बहन से पूछताछ की। वहीं, युवती के पति आनंद तोमर को भी पूछताछ के लिए खटीमा बुलाया गया है। सीओ धौनी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शनिवार रात ग्राम खेतलखंडा खाम के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में प्लास्टिक के कट्टे से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टा खोला तो उसमें एक महिला का शव मिला था।
शव की पहचान खटीमा पकड़िया निवासी 25 वर्षीय सुनीता पत्नी आनंद तोमर के रूप में हुई थी। सुनीता की शादी आठ माह पहले बरेली निवासी आनंद तोमर से हुई थी। कुछ समय से वह मायके में रह रही थी। महिला चार दिन पहले घर से निकली थी, लेकिन मायके वालों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी कई बार घर से चली जाती थी और कई दिन बाद लौटती थी।शव की पहचान खटीमा पकड़िया निवासी 25 वर्षीय सुनीता पत्नी आनंद तोमर के रूप में हुई थी। सुनीता की शादी आठ माह पहले बरेली निवासी आनंद तोमर से हुई थी। कुछ समय से वह मायके में रह रही थी। महिला चार दिन पहले घर से निकली थी, लेकिन मायके वालों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। परिजनों ने बताया कि वह पहले भी कई बार घर से चली जाती थी और कई दिन बाद लौटती थी।














