देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)गोपाली गांव में गन्ना कोल्हू में पड़ी पत्ती में भयंकर आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसमें कई मजदूरों के फसे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर बामुश्किल काबू पाया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी अनुसार देवबंद-बरला मार्ग पर स्थित गोपाली गांव में जहांगीर का गन्ना कोल्हू है। बृहस्पतिवार की शाम इसमें पड़ी पत्ती में अचानक भयंकर आग लग गई। आग की लपटें और धूंए का गुबार उठता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। इस दौरान वहां से गुजर रहे डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने अधिकारियों और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी, साथ ही बताया कि इसमें कुछ मजदूर भी फसे हुए हैं। तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले से मजदूर बाहर निकल चुके थे। दमकल विभाग के प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का पता चलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।














