सहारनपुर। रिपोर्ट रमन गुप्ता)जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की लखनऊ के के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के समन्वय से होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल की चयनित पुरुष /महिला जूडो टीम प्रतिभाग करेगी।
सहारनपुर जनपद एवं मंडलीय जूडो टीम का चयन ट्रायल दि0 9 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। ट्रायल /प्रतियोगिता जूडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नियमानुसार आयोजित की जाएगी।
ट्रायल में भाग लेने वाले जूडोका अपने प्रमाणपत्र लेकर स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं, ट्रायल की कोई फीस नहीं है। चयनित पुरुष /महिला खिलाड़ी 13 से 15 नवंबर तक लखनऊ के के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली प्रदेशीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














