उत्तराखंड,कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को आएंगी दून, आनंदीबेन पटेल भी पहुंचेंगी

0
11

हरिद्वार,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और ऑपरेशल सिंदूर की कांफ्रेंस को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को दून आएंगी। वह उत्तराखंड की रजत जयंती पर झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यहां वे उत्तराखंड राज्य निर्माण की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून के झाझरा में स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति स्कूल में बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगी।देहरादून में सेना के खुफिया सूत्र एक्टिव आयोजन में प्रदेश और देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे। यह अवसर राज्य निर्माण के गौरवशाली 25 वर्षों की उपलब्धियों को याद करने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का रहेगा।जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय कर्नल सोफिया कुरैशी के आने से पहले सुरक्षा की जांच करेगा, जिसके लिए देहरादून में सेना के खुफिया सूत्रों को एक्टिव कर दिया गया है। अभी यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि उनका सैन्य हेलिकॉप्टर कहां लैंड होगा।जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति स्कूल के निदेशक ऋत्विक विजय ने जानकारी दी कि इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह है।देहरादून के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल principalititi@gmail.com जारी किया गया है। ऋत्विक विजय ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से परमिशन मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here