सहारनपुर,पी. एन. बी पेंशनर्स एवं रिटायरीज़ एसोसिएशन की तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग 8, 9 नवम्बर को

0
6

सहारनपुर। अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज़ एसोसिएशन की तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग दिनांक 8 एंव 9 नवम्बर को पाईनवुड स्कूल दिल्ली रोड चुन्हैटी पर आयोजित की जाएगी। जिसमें
पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स की समस्याओ पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

घंटाघर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज़ एसोसिएशन का तृतीय त्रैवार्षिक आल इण्डिया जनरल काउंसिल मीटिंग 8 एवं 9 नवम्बर को पाइनवुड स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संघ का पहला सम्मेलन जयपुर दूसरा पटना और अब तीसरा सम्मेलन सहारनपुर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महासम्मेलन संघ का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला मंच है। जहाँ संगठन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य पैदल यात्रा से होगी जो कि मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक शिवाजी नगर से प्रारम्भ होकर कमिश्नर आफिस से पहले तक जायेगा ।
इसके पश्चात उद्घाटन सत्र ओपन सेशन का आयोजन शाम चार बजे पाइनवुड स्कूल के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्‌घाटन एस. जी. मिश्रा राष्ट्रीय समन्वय समिति पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव जे. सी. एम एवं अखिल भारतीय रेल कर्मचारी महासंघ के महामंत्री द्वारा किया जायेगा । मुख्य अतिथि डी सुरेन्द्रन कार्यकारी निदेशक पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली होंगे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में के. एस. राणा जोनल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक मेरठ, ललित भाटिया सर्किल हेड. पंजाब नेशनल बैंक, सहारनपुर रविन्द्र गुप्ता महामंत्री एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन दिल्ली सर्किल, आर के शर्मा महामंत्री अखिल भारतीय पीएनबी स्टाफ फेडरेशन, संघ के महामंत्री अध्यक्ष चेयरमैन एवं एडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
इस महासम्मेलन में ग्राहक सेवा में सुधार एवं बैंक के कुल व्यवसाय विस्तार के उपायों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक के बाद द्वितीय स्थान पर है। साथ ही बैंकिंग उद्योग एवं बैंक स्तर पर पेंशनरों से संबंधित लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्य सलाहकार के. डी. खेडा ने बताया कि पेंशनरों के लिए अलग वार्ता मंच की स्थापना, पेंशन अपडेशन में विशेष भत्ते को शामिल करते हुए एकीकृत पेंशन योजना का क्रियान्वयन करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार एवं कम्यूटेशन राशि की बहाली, महंगाई भत्ते का मुद्दा त्यागपत्र देने वाले कर्मचारियों को त्यागपत्र की तिथि से पेंशन एवं अन्य संबद्ध मुद्दे आदि पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here