दिल्ली लाल किले के पास कार में धमका 10 की मौत आई-20 कार के मालिक की हुई पहचान, हिरासत में युवक; NSG की टीम जांच करने पहुंची

0
10

हरिद्वार,दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस ने सलमान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में सलमान ने दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति को गाड़ी बेचने की बात स्वीकार की है। सीआईए मानेसर प्रभारी ललित के नेतृत्व में जांच चल रही है। दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची हुई है।

चपेट में आए अब तक 20 लोगों की पहचान हुई, देखें पूरी सूची-

क्रमनामआयु
1शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली23
2हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड28
3शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी32
4समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली26
5जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली28
6भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली30
7अज्ञात35
8गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली26
9विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली50
10पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी53
11विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली55
12शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली21
13अज्ञात (अमन)26
14मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली35
15अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली28
16अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी34
17अज्ञात35
18मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली55
19तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल45
20अज्ञात52
21अज्ञात58
22अज्ञात28
23अज्ञात30
24मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली28
25अज्ञात35
26मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी31
27किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली42
28आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here