सहारनपुर,श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाओं को घर-घर पहुंचाने की सेवा कर रही सिंह ब्रदर्स वेल्फेयर सोसाइटी

0
6

सहारनपुर। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी, भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पनियाली से सहारनपुर जिले में 16 नवम्बर को महान नगर कीर्तन (जाग्रति यात्रा) निकाली जाएगी।

गुरुद्वारा साहिब पनियाली की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे गुरुद्वारा साहिब पनियाली से प्रारंभ होकर, देवबंद, बडगांव, रामपुर मनिहारान, नानौता, महंगी, गंगोह, नकुड़, सरसावा,सहारनपुर, गागालहेड़ी, कोटा, नागल होते हुए वापिस पनियाली पहुंचकर सम्पन्न होगा।यात्रा में गुरुओं की ऐतिहासिक निशानियां व सोनीपत से पहुंच रही पालकी साहिब आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने संगत से बढ चढकर सहयोग देने की अपील की। इस दौरान बाबा रणजीत सिंह जी ने सहारनपुर पहुंच कर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सहारनपुर,पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप ,गुरुद्वारा संत भागमल जी , उत्तर रेलवे पंचायती गुरुद्वारा खलासी लाइन,गुरुद्वारा भाई जगता जी नवीन नगर एवं सहारनपुर की संगत को नगर कीर्तन का संदेश पत्र दिया गया । इस दौरान सिंह ब्रदर्स वेल्फेयर सोसाइटी से रणजीत सिंह , मनु चौहान,भाई गुरजंट सिंह ,मनजोत सिंह ,चरणप्रीत सिंह,साहिब सिंह, तेजपाल सिंह, शेर सिंह, इंद्रजीत सिंह,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here