सहारनपुर,विभिन्न मांगों को लेकर बिजली संविदा कर्मचारियों ने बिजलीघर पर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

0
3

सहारनपुर। रिपोर्ट रमन गुप्ता सहारनपुर)अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को दिल्ली रोड स्थित मुख्य बिजलीघर पर नारेबाजी कर
विरोध प्रदर्शन किया। बिजली संविदा कर्मचारियों ने उर्मिला इन्टर प्राईज कम्पनी के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी माँगों का निस्तारण न हुआ तो वो उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने माँगों को लेकर वो विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिखा फोन पर वार्ता किया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ना तो पत्र का जवाब आया, और ना ही अधिकारी मिलने के लिए तैयार हो रहे हैं। मजबूर होकर सभी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उर्मिला इन्टर प्राईज कम्पनी के अंतर्गत संविदा कर्मी कार्य करते हैं। जिनका मासिक वेतन काट लिया गया है, जबकि सभी कर्मी 24-24 घण्टे कार्य कर रहे है। इनका कोई कार्य समय यही है, फिर भी इसका वेतन काट लिया गया। जिससे उनके परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका वेतन एक दिन के भीतर आ जाना चाहिए। अन्यथा उन्हें मजबूरन अनिश्चत कालीन धरना देने के लिए बाध्य होना होगा। इस दौरान आशुतोष शर्मा, ऋषि दास, अमित कुमार
कवरपाल, पंचम सिंह, योगेश, शिवम शर्मा, आदिल सहित अनेक बिजली संविदा कर्मी मोजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here