हरिद्वार, ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र के कस्बा देवबंद में तैनात इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल उन्होंने कहा कि मुस्लिम ही नहीं, हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’ वस फिर क्या था इंस्पेक्टर साहब को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया
एसएसपी आशीष तिवारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि यह बयान पुलिस वर्दी में रहते हुए दिया गया था, जिससे विभाग की निष्पक्ष छवि प्रभावित हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल होने और पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने यह सख्त कदम उठाया।
आज सर्वधर्म के लोगों की बैठक में देवबंद कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को हिंदू आतंकवाद का उदाहरण देना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि कोतवाल का कहना है कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, आधी अधूरी वीडियो वायरल की गई है।दिल्ली में हुए धमाके के बाद तरह-तरह की अफवाह फैल रही थीं। इन अफवाहों से माहौल खराब न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कोतवाली में सर्वधर्म के लोगों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने आपसी सद्भाव की बात करते हुए कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता।














