सहारनपुर। आल इंडिया एस.सी/एस.टी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, लाईन ब्रांच द्वारा तरफ से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया।
भारत सरकार द्वारा भी इस दिन को “अंतरराष्ट्रीय गौरव जनजातीय दिवस” के रूप में घोषित किया गया है।
भारतीय रेलवे में भगवान बिरसा मुण्डा के 150 वें जन्मदिन के अवसर पर 1 से 15 नवंबर तक “जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा” बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व ब्रांच सेक्टरी अजय बिरला द्वारा बताया गया कि जब जब देश की सुरक्षा पर संकट आया जनजाति समाज ने अपने शौर्य और बलिदान से राष्ट्र की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जनजाति समाज ने कभी भी अंग्रेजों की दासता को स्वीकार नहीं किया और समय समय पर सशस्त्र विद्रोह और संघर्ष किया। हज़ारों नाम तो ऐसे हैं जिनका बलिदान इतिहास के पत्रों में दर्ज ही नहीं हो पाया। आज भी जनजाति समाज में ऐसे अनेक लोकगीत और कथाएँ प्रचलित है जो अंग्रेजों के साथ हुए समाज के संघर्ष को रेखांकित करती हैं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत जनजाति समाज द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कार्यकर्म में उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर रणजीत सिंह ,हरिओम मीणा, सुनील कुमार पूर्व SC/ST पदाधिकारी, संत प्रकाश सीआईटी, प्रवीण कुमार डी. सीआईटी, अमित कुमार डी. सीआईटी, अमित कुमार, मनोज कुमार, उपेन्दर कुमार, मुनेश कुमार, मंगल सैन, कुलविन्दर सहित अन्य साथी उपस्तिथ रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता












