सहारनपुर,सभी विभागों से समनव्य करते हुए सरकार की सभी योजनाओं का पात्रों को मिले शत-प्रतिशत लाभ:डॉ0 बबीता चौहान

0
6

सहारनपुर। अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डॉ0 बबीता सिंह चौहान, मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सपना कश्यप द्वारा सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक एवं जनसुनवाई की।

डॉ0 बबीता सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला एवं बालिका हितेषी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से जानकारी दी जाए जिससे योजनाओं का वृहद रूप से सभी को जानकारी मिल सके एवं महिलाआंे तथा बालिकाओं को जागरूक किया जा सके। इसके लिए नुक्कड़ नाटक करवाकर तथा सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने सभी विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पंहुचाया जाए। महिला कल्याण के अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, सखी वन स्टॉप सेन्टर, पेंशन, पुनर्विवाह योजना के साथ ही समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, परिवहन विभाग से संबंधित महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर संबल प्रदान करती है। 
    डॉ0 बबीता सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी पात्र बालिकाओं को दिया जाए। रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के संबंध में उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से समन्वय कर योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। पुनर्विवाह योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी सरकारी एवं प्राइवेट कार्यस्थलों पर नियमानुसार समिति का गठन किया जाए तथा उसको रैण्डमली चैक भी किया जाए। सभी स्थलों पर शिकायत पेटिका लगाई जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। सर्वाइकल कैंसर संबंधी वैक्सीन को सीएसआर के माध्यम से अधिक से अधिक लगवाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभान्वित किया जाए। एनीमिया मुक्त सहारनपुर अभियान की सराहना करते हुए जनपद द्वारा बनाई गयी रणनीति की प्रशंसा की। पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम में कम से कम 02 सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएं। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सभी पब्लिक परिवहनों में चालक का नाम, मो.न. एवं आईडी अंकित की जाए जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे। उन्होने कहा कि यथासंभव स्कूली बसों में एक महिला सहायक भी रखी जाए। मिशन शक्ति 5.0 में जनपद में हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए संतुष्टि प्रकट की। उन्होने स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, रामपुर मनिहारान में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।      

महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई की गयी जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया गया। जनसुनवाई के दौरान 13 प्रकरणों को सुना गया जिसमें से 06 प्रकरण घरेलू हिंसा (महिला थाना) तथा 01 प्रकरण पुलिस विभाग व 03 प्रकरण राजस्व विभाग, 01 प्रकरण आबकारी विभाग तथा 01 रोजगार से सम्बन्धित प्राप्त हुए। सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानाकरी प्रदान करते हुए 05 निराश्रित महिलाओं को पेंशन के, 10 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के, 06 उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तथा 10 स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थियो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व उन्होने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। महिला चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतुष्टि प्रकट की। चिकित्सालय में 03 महिलाओ की गोद भराई व 03 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरान्त मा0 अध्यक्षा व मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग द्वारा जिला कारागार, सहारनपुर का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय, हर्ष देव स्वामी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता
———————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here