श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर गुरमत समागम आयोजित

0
6

सहारनपुर। धर्म की रक्षा हेतु दिल्ली के चांदनी चौक में शहीद हुए सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व विश्वभर में श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है। इसी क्रम में 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सुंदर दीवान सजा कर भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया गया।

समागम में नाम रस कीर्तनी जथा और स्त्री सतसंग जथा ने संगत को सिमरन-कीर्तन और गुरमत विचारों से निहाल किया। साथ ही गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके सिख साथियों भाई मतीदास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की जीवन गाथा और वीरतापूर्ण शहादत का इतिहास संगत के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रबंध समिति के मैनेजर सतविंदर सिंह माकन ने किया। गुरुमत समागम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान सुजसबीर सिंह, प्रभजोत सिंह, परमिन्द्र सिंह कोहली,अमन दीप कौर सिद्धू ,अमनप्रीत सिंह, छवप्रीत सिंह बत्रा, मैनेजर सतविंदर सिंह माकन, जसप्रीत सिंह चुग, मनप्रीत सिंह मखीजा, मनदीप सिंह दुआ, जसपाल सिंह, तजिन्द्र सिंह डंग, प्रीतपाल सिंह जुनेजा, इंदरप्रीत सिंह चढा, हरेंद्र सिंह चढा, इंदरजीत सिंह गुरुकिरपा, चरनजीत सिंह, दीदार सिंह सेठी, परमजीत सिंह चढा, जसवंत सिंह बत्रा, गुरविंदर सिंह कालरा, परमिन्द्र सिंह दशमेश पगड़ी, जसपाल सिंह चावला, नरेंद्रपाल सिंह सोनू सलूजा, मनप्रीत सिंह भाटीया, गुरप्रीत सिंह बग्गा, गुरमीत सिंह खरबंदा, प्रधानाचार्य इंदरपाल सिंह, स्कूल के शिक्षक एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। समागम के उपरांत आई संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here