उत्तराखंड, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के पुत्र पर मुकदमा दर्ज

0
9

हरिद्वार,उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूर्व विधायक बाहुबली कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे की गुंडई का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुंवर प्रणव का बेटा एक युवक के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट हो रही है वह पूर्व मुख्य सचिव का बेटा है. पीड़ित की शिकायत के बाद 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल लेकर कार सवार की पिटाई करते नजर आ रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिटाई और गाली-गलौज करते नजर आने पर मामले में आपराधिक बल प्रयोग करने समेत दो धाराएं जोड़ी गई हैं बाद में सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी नंबर से आरोपियों का पता लगाया गया। जिस बोलेरो कार ने दूसरी कार को ओवरटेक करके रोका था, वह सरकारी नहीं बल्कि निजी गाड़ी थी। उसे सीज किया जा चुका है। उस पर हूटर लगा होने की वजह से कानूनी कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर वारदात का शिकार बने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन व उनके ड्राइवर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मौके पर जिन तीन हथियारों का प्रदर्शन किया गया उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है। मामले में शामिल पुलिसकर्मी (गनर) को उसी दिन हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद शुरुआती तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here