सहारनपुर। नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान पेयजल पाइप लाइन सम्बंधी एक तथा सफाई सम्बंधी तीन समस्याएं आयी। जिनमें से सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल निस्तारण कराया गया। शेष समस्याओं के लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 23 बाजार शहीद गंज निवासी अमित नारंग ने शहीद गंज में नाले की साफ सफाई कराने, वार्ड 14 शारदा नगर निवासी प्रदीप कुमार सेठी ने भी शारदानगर में नालों की सफाई कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 24 घण्टाघर निवासी राजीव ठकराल ने घण्टाघर के निकट मस्जिद के बराबर में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर सफाई करा दी गयी। वार्ड 8 रसूलपुर निवासी शराफत अली ने ने प्रार्थना पत्र देकर पानी की पाइप लाइन को नीचे कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अवर अभियंता जल को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। जन सुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव, मृत्युजंय, सहायक नगरायुक्त जेपी यादव व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














