हरिद्वार, अक्सर देखा गया है कि सड़क पर दुर्घटना हो जाती है और 108 की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती किया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सड़क हादसे में घायल का इलाज अब प्राइवेट अस्पताल में फ्री होगा सीएम धामी ने किया आदेश जारी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग सुनिश्चित की जाए। पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग न हो। जनता को नियमित जागरूक कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए सीएम धामी ने बस अड्डों पर नियमित स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़े अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमित कार्रवाई हो और दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखा जाए।
सीएम ने एआई और तकनीक आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर ध्यान दिए जाने के साथ ही सभी जिलों में यातायात सिस्टम को ऑटोमेटेड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों ने सड़क सुरक्षा को लेकर अच्छी पहल की है, उनको पूरे राज्य में लागू किया जाए।पहाड़ों पर लगाएं क्रश बैरियर सीएम धामी ने कहा कि पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर की स्थापना और अनुरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वाहनों के रुकने की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए, जहां आस-पास में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए परिवहन एवं पर्यटन विभाग समन्वय स्थापित कर योजना बनाएं। सीएम ने शीतकालीन यात्रा और आगामी चारधाम व नंदा राजजात यात्रा की व्यवस्थाएं तेजी से शुरू करने के निर्देश भी दिए। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बस अड्डों पर नियमित सतर्कता बरती जाए।














