हरिद्वार,परिवहन विभाग ने अवैध एसेसरीज को लेकर कई दुकानों पर मारा छापा

0
10

हरिद्वार, आज ज्वालापुर में परिवहन विभाग के अधिकारी ने अपनी टीम के साथ कई अवैध एसेसरीज को लेकर कई दुकानों पर छापा मारा जिसके बाद दुकानदारों में काफी नाराजगी देखने को मिली वही दुकानदारों ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई , कुछ लोग किसी विभाग में या नेता भी नहीं उसके बाद भी गाड़ी पर हूटर ओर काली फिल्म लगा कर सड़क पर अपना रॉब दिखाते है जिसको लेकर आज परिवहन विभाग कई दुकानों पर छापा मारा इस दौरान

हूटर, डैशबोर्ड लाइट, रेट्रो साइलेंसर और फैंसी नंबर प्लेट लगाने वाली एसेसरीज की दुकानों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है। एआरटीओ प्रशासन ने हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम के पास स्थित दर्जनों एसेसरीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों पर हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर, हाई बीम लाइटें और फैंसी नंबर प्लेट जैसे सामान धड़ल्ले से बिकते हुए पाए गए। संदिग्ध सामान को विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चेकिंग के दौरान गाड़ियों में हूटर और डैशबोर्ड लाइटों के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ रहे थे।

जिसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आया। गुरुवार दोपहर अचानक एआरटीओ निखिल शर्मा और नेहा झा अवधूत मंडल आश्रम स्थित कार एसेसरीज की दुकानों पर पहुंचे और कार, बाइक और अन्य वाहनों में लगाने वाले सामान को देखा। उन्होंने प्रेशर हॉर्न, हूटर, फ्लैश लाइट्स, नंबर प्लेट, फिल्म, एलईडी लाइट्स आदि सामान को जांच के लिए जब्त किया। एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वाहनों में हूटर, फ्लैश लाइट और प्रेशर हॉर्न की शिकायतें मिल रही थीं। मानकों के विरुद्ध एसेसरीज की शिकायतों का संज्ञान लेकर निरीक्षण किया गया। शिवमूर्ति चौक से लेकर शंकर आश्रम तिराहे तक कई दुकानों की चेकिंग की गई। कई दुकानों से मानकों के विपरीत वाली एसेसरीज जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि फ्लैश लाइट से हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस तरह शिकायतों का संज्ञान लेकर निरीक्षण किया गया है। जब्त सामान की जांच कराई जाएगी और मानकों के विरुद्ध पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here