सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई की गयी तथा कुतुबशेर चौराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर कार्यरत सफाई मित्रों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
विश्व शौचलय दिवस के उपलक्ष्य में नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह की देख रेख में महानगर के सभी 29 सामुदायिक, 21 सार्वजनिक व कंपनी बाग, गंगोह बस स्टैण्ड, गांधी पार्क व खलासी लाइन के चारों पिंक शौचालयों सहित अन्य शौचालयों का विशेष साफ सफाई अभियान चलाते हुए विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। शौचालयों का यह विशेष सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा।
मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सभी शौचालयों का सर्वे भी कराया गया है ताकि शौचालयों में यदि कहीं कोई टूट-फूट है तो उनकी मरम्मत आदि कराकर उन्हें व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग व निर्माण विभाग की एक समन्वय टीम भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि शौचालयों में प्रकाश व्यवस्था, मरम्मत कार्य तथा जल आपूर्ति आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुतुबशेर चौराहा स्थित सार्वजनिक शौचालय पर कार्यरत सफाई मित्रों को उपहार भी प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद व सफाई निरीक्षक राजबीर, आशीष धौलाखण्डी व राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














