सहारनपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि एक दिसम्बर को अमृतसर में भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग एवं बसों से अमृतसर के लिए रवाना होंगे।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि भावाघस लगातार समाज के अन्दर से अन्ध विश्वास, नशाखोरी पाखंडवाद, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, अज्ञानता, रुढ़िवादी कुप्रथाओं आओं को को जड़ जड़ से से खत्म कर समाज को जागरूक करने और भगवान वाल्मीकि और महापुरुषों की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक समाज में हो रहीं उत्पीड़न, दहेजप्रथा नशा खोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर समाज को मजबूत बनाने का काम करें। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता












