सहारनपुर। सिम कार्ड के जरिए फर्जी बैंक खाते खोलकर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों की आईडी पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी कराते थे और उन्हीं के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। बाद में वे पासबुक, एटीएमऔर सिम कार्ड चोरी कर लेते थे।
पुलिस लाइन स्थित सभागार मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएसपी एएसपी मनोज यादव ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस ने हरियाणा निवासी अभिषेक, आर्यन, अजय और सहारनपुर निवासी कमल को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी खातों का इस्तेमाल अवैध ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन ठगी के लिए करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क और बाकी खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को विभिन्न लालच देकर उनकी आईडी पर सिम निकलवाते थे। फिर उसी सिम को बैंक खाते में लिंक करवा कर खाता खुलवाते थे। खाता खुलते ही पासबुक, एटीएमऔर सिम चोरी कर लेते थे और इन खातों का उपयोग ठगी के पैसों के ट्रांजैक्शन में करते थे। आरोपियों ने यह भी कबूला कि उन्होंने गौरव और उसके भाई सूरज के साथ भी इसी तरह की ठगी की थी। पुलिस ने उनकी कार से सूरज मेहरा की पासबुक बरामद की है। वहीं, अभिषेक से मिली गौरव की यूनियन बैंक की पासबुक का उपयोग अवैध लेनदेन में किया जाना आरोपियों ने स्वीकार किया है। इसके अलावा 19 नवंबर को बेरीबाग निवासी गौरव कुमार ने सदर बाजार थाना पहुंचकर तीन आरोपियों आर्यन, कमल और अजय पर उसके नाम से बैंक खाता खुलवाने और उससे जुड़े दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाया था। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गैंग की तलाश शुरू की थी। आरोपियों के पास से 14 डेबिट कार्ड, 8 बैंक पासबुक, 10 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, एक लाख रुपए और एक कार बरामद की है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता












