सहारनपुर। पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. विरेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा सुशील गुप्ता को पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए उनसे आशा व्यक्त की कि वो जनसमस्याओं के समाधान के साथ- साथ पथिक जनशक्ति पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. विरेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण को पथिक जनशक्ति पार्टी का गठन किया गया है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सौपी गयी है, उस पर वो पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेगे । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2026 के चुनाव मे गठबंधन प्रत्याशी को उतारने का काम करेगी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














