देवबंद 350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन

0
6

देवबंद, (ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)हिंद की चादर साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी महाराज व भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी व भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी पर्व पर नगर में प्रभातफेरी निकालकर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शहादत देने वाले महापुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी सुभाष चौक, रेलवे रोड़ इंडस्ट्रियल स्टेट, लाजपत नगर कालोनी, ब्रहमपुरी कालोनी अशोक विहार, कैलाशपुरम कालोनी होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। धन गुरू तेग बहादुर साहिब, प्रणाम शहीदा नूं व जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मार्ग में संगत ने फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरी में सबसे आगे हाथों में निशान साहिब लिए छोट बच्चे चल रहे थे। उसके पीछे संगत गुरवाणी गायन करती चल रही थी। भाई गुरदयाल सिंह, चंदद्रीप सिंह, विजय गांधी, चन्नी बेदी, स्वर्णजीत कौर, भोली मनचंदा, हर्षप्रीत मनचंदा, नीलम रानी, पपिन्द्र कौर, सरबजीत कौर ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया। नगर की धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी प्रभातफेरी में शामिल होकर गुरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरूद्वारा साहिब पहुंचने पर संगत को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका ई ओ रमापति बैस ने कहा कि गुरूओं ने हिंदू धर्म व देश की संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। यह देश सदियों तक उनका ऋणी रहेगा। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिहन भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, गुरजोत सिंह सेठी, सतीश गिरधर, सचिन छाबड़ा, हर्ष भारती, हरविंदर सिंह बेदी, हेमंत गिरधर, प्रिंस कूपर, अनिल मल्होत्रा, राजपाल नारंग, विजय गिरधर, अशोक गुप्ता, अरूण अग्रवाल, दिनेश ऋषि, मोहित मल्होत्रा, अमन सेठी, संदीप धींगडा, राजपाल सिंह, अरविंद सिंघल, रवि श्रीवास्तव, युवराज अरोड़ा, विशाल गांधी,अमित भारती, राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।
आर.एस.एस. व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरित कर किया स्वागतः
आर.एस.एस. व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड़ स्थित श्री बाला जी कॉम्पलेक्स पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। इस दौरान हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान कुटुम्ब प्रबोधन सहारनपुर आशुतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष डा.महेंद्र सैनी, योगेंद्र गोयल, अरविंद भारद्वाज, पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता, वैभव अग्रवाल, अजय गांधी, अजय जैन, राजेश अनेजा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here