उत्तराखंड, स्कूल में मिला 161 किलों विस्फोटक सामग्री का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार

0
20

हरिद्वार, उत्तराखंड के अल्मोड़ा के स्कूल में झाड़ियों के पास 161 किलो विस्फोटक सामग्री मिली थी जिसके बाद से पुलिस और खुफिया एजेंसी ने इसकी जांच शुरू कर दी थी जिसमें आज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही उसे जेल भेज दिया

राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डभरा के पास झाड़ियों में 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद हुए थे। इसके बाद थाना सल्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा और सीओ रानीखेत के नेतृत्व में चार विशेष टीमें गठित की गईं। बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक सर्च अभियान चलाया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, 25 नवंबर को प्रशांत कुमार बिष्ट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पूछताछ में आरोपी प्रशांत कुमार बिष्ट ने बताया कि उसने 2016-17 में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका लिया था। 2018 में चट्टान आने पर उसके साथी लवी ने किसी व्यक्ति से जैलेटिन ट्यूब मंगवाए थे।आरोपी ने बताया कि उसने अपना किराए का कमरा 6-7 साल तक खाली नहीं किया था। जून 2025 में मकान मालिक ने ताला तोड़कर कमरे की सफाई कराई और अनजाने में सामग्री को झाड़ियों में फेंक दिया। मकान मालिक को विस्फोटक सामग्री की जानकारी नहीं थी।पुलिस अब उस व्यक्ति और आरोपी के साथी लवी की जानकारी जुटा रही है, जिसने जैलेटिन ट्यूब मंगवाए थे। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जैलेटिन जारी होने का पूरा रिकॉर्ड देहरादून के कंट्रोलर ऑफिस में रहता है। पुलिस की एक टीम को देहरादून भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि जैलेटिन किस नाम पर और किस तारीख को जारी हुआ था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैगजीन रिकॉर्ड से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से जारी है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत कुमार विष्ट (35) गर्सारी, थाना पाटी, जनपद चम्पावत का निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here