सहारनपुर। पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर बाजार पुलिस ने बरेली निवासी 20 हजार रुपए के इनामी नशा तस्कर आसिफ खां को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4 किलो 320 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइंस स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस टीम को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना थी कि एक बड़ा तस्कर स्मैक की खेप लेकर छोटी लाइन क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छोटी लाइन स्थित सरकारी कोटे की दुकान के पास घेराबंदी कर आरोपी आसिफ खां को दबोच लिया। पुलिस ने आसिफ के पास से भारी मात्रा में स्मैक के अलावा एक मोबाइल फोन, 7 हजार रुपए नकद और एक टाटा टियागो कार भी बरामद की है। इस कार का इस्तेमाल वह नशे की सप्लाई में करता था।
पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि वो मूल रूप से बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के पढ़ेरा गांव का रहने वाला है। वह लंबे समय से सहारनपुर और आसपास के जिलों में किराये पर रहकर नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।
पूछताछ में आसिफ ने यह भी बताया कि उसका एक साथी झारखंड से कच्चा माल मंगवाकर स्मैक तैयार करता था। इसके बाद वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई करता था। इस नेटवर्क के जरिए गिरोह लाखों-करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रहा था। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, एसआई रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार, ललित कुमार, सुशील कुमार तथा हेड कॉन्स्टेबल विजय, सचिन, कुलदीप और विपिन कौशिक शामिल रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














