हरिद्वार, हरिद्वार में चाइनीज मांझे पर लगाम नहीं लग पा रही है. बुधवार को भी चाइनीज मांझे के कारण हरिद्वार में बड़ा हादसा हो गया. सप्तऋषि के फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे युवक का गला कट गया. युवक को गंभीर हालत में पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई ज्वालापुर पुलिस ने मांझे को लेकर चलाया सर्च अभियान पुलिस के द्वारा दुकानदारों की हिदायत दी गई युवक की गर्दन में चिकित्सकों ने 10 टांके लगाए। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। डीएम मयूर दीक्षित ने मामला संज्ञान में आने पर पुलिस को दुकानों पर छापा मारकर चाइनीज मांझा जब्त करने और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
भीमगौड़ा निवासी 35 वर्षीय करन शर्मा बुधवार सबुह बाइक से कहीं जा रहा था। मोतीचूर फ्लाईओवर पर अचानक उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया। करन जब तक कुछ समझ पाता मांझे से उसकी गर्दन में गहरा घाव हो चुका था। उसने तत्काल बाइक रोकी और आसपास के लोगों से मदद मांगी। उसे प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे 10 टांके लगाए। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चाइनीज मांझे से हादसे सामने आने पर स्थानीय लोगों में गुस्सा है।














