हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित होने वाले आगामी कुंभ मेले को लेकर कुंभ मेलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में पहुंचकर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज एवं अन्य बैरागी संतो से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के मातृशक्ति अभियान को बढ़ावा देते हुए कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार किसी महिला को मेलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए तीनों वैष्णव अनी अखाड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि उत्तराखंड सरकार को तीनों वैष्णव अनी अखाड़ो को स्थाई तौर पर लीज पर जमीन उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे बैरागी संतो के लिए स्थाई तौर पर संत निवास का निर्माण हो सके। कुंभ मेले के दौरान बैरागी संतो को हर बार अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। कुंभ मेले से जुड़े सभी अधिकारियों की समय से पूर्व नियुक्ति कर संतों की मूलभूत सुविधाओं का कार्य पूर्ण करना चाहिए। महंत रघुवीर दास एवं महंत बिहारी शरण महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का सबसे बडा महापर्व है जो विश्व भर में अपनी अमिट छाप छोड़ता है। बैरागी संतों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कुंभ मेले की व्यवस्था दिव्य एवं भव्य रूप से की जानी चाहिए। कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य स्थाई तौर पर होने चाहिए.
महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि संपूर्ण विश्व भर में कुंभ मेले का आयोजन एक सकारात्मक संदेश प्रसारित करता है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि महिला मेला अधिकारी के रूप में सोनिका सिंह कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर मेले को ऐतिहासिक रूप से संपन्न करायेंगी।
मेलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि सरकार और संतो के समन्वय से कुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव मनीष सिंह एवं एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने भी बैरागी संतो से चर्चा की। इस अवसर पर महंत रामेंद्र बिहारी दास, अंकित शरण, पुजारी अमित दास मौजूद रहे।














