हरिद्वार, आज गुरुवार की सुबह थाना कनखल क्षेत्र लक्सर मार्ग पर दो बाइक आपस में भीड़ गई टक्कर इतनी जोर से थी दो युवक डंपर और वस के नीचे आ गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे 21 वर्षीय शाकिब और 19 वर्षीय वासिब पुत्रगण ताहिर, निवासीगण कटारपुर थाना, पथरी अपनी बाइक से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से मोहित और अंकुर अपनी बाइक पर लक्सर की तरफ जा रहे थे। जियापोता के निकट दोनों ओवरटेक करते हुए एक-दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि शाकिब और वासिफ की बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डंपर और बस के नीचे चली गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जियापोता निवासी मोहित पुत्र जयप्रकाश और अंकुर पुत्र सुरेश पाल दूसरी तरफ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एक डंपर और बस को ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में भी हादसे का क्रम दिखाई दे रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।














