सहारनपुर,किसान मजदूर संगठन ने महापंचायत के लिये किया संपर्क 30 नवम्बर मे देवबन्द के खेड़ा मुगल मे होना है किसान महा पंचायत का आयोजन

0
4

हसनपुर लुहारी।हसनपुर लुहारी क्षेत्र के भैसानी इस्लामपुर मे किसान मजदूर संगठन के द्वारा खेड़ा मे होने वाली महा पंचायत को सफल बनाने के लिये किसानो से संपर्क किया गया चीनी मिलों द्वारा किसानों को सही समय पर गन्ना भुगतान नहीं करने को लेकर किसानों में आक्रोश पनप रहा है। इसी को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा 30 नवम्बर को देवबन्द के खेड़ा मुगल मे महापंचायत का एलान किया गया है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि नया पेराई सत्र शुरू हो चुकी है, लेकिन किसानों को अभी तक पिछले पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया गया है। नियमानुसार गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए, लेकिन चीनी मिले किसानों को दस माह बाद भी गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं। इसके कारण किसानों को कर्ज लेकर अपने कार्य करने पड़ रहे हैं।
वहीं गन्ना उत्पादन में लगातार लागत बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी कई अन्य समस्याओं से किसान परेशान है। इन्हीं समस्याओं को लेकर अब राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन 30 नवम्बर को देवबन्द के खेड़ा मे महापंचायत का आयोजन किया जाएगा
इन्हीं मुद्दों को लेकर वह लगातार किसानों से संपर्क कर रहे है।शुक्रवार को थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्माइलपुर में बैठक का आयोजन कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया साथ ही जाबिर राव को विधानसभा अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष के पद पर नवीन त्यागी को नियुक्त किया गया इस मौके पर भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा,चौधरी सुखबीर सिंह,सुशील सैनी,अरविन्द सैनी,अतर सिंह,जाबिर राव, फारुख राव,जाहिद,मरुगुब,मुजमील, मौलाना तौफीक,शौकीन राणा,शाहिद राणा,चौधरी कौशर,चौधरी साबिर, बुधु,युसूफ आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here