कोटद्वार,गीता जयन्ती पर किया गया सामूहिक भगवद् गीता परायण

0
8

01 दिसंबर 2025, सोमवार को संस्कृत भारती, कोटद्वार और मालिनी वैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, कोटद्वार के द्वारा संयुक्त रूप से गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में परमार्थ वैदिक गुरुकुल कण्वाश्रम के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन नौटियाल तथा उनके शिष्यों के नेतृत्व में सामूहिक रूप से गीता के पन्द्रहवें अध्याय का पाठ किया गया। तत्पश्चात् हवन किया गया। और इसके बाद गढ़-कुमाऊं कीर्तन मण्डली, शिवराजपुर के द्वारा भगवद् कीर्तन का आयोजन किया गया। रा0ई0का0 कोटद्वार के संस्कृत शिक्षक डॉ0 कुलदीप मैन्दोला द्वारा भगवद् गीता के महात्मय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मालिनी वैली कॉलेज के चेयरमैन श्री योगम्बर सिंह, श्रीमती उषा रावत, डायरेक्टर स्वेता रावत, प्रभारी प्राचार्या डॉ0 प्रभा जोशी, श्री प्रकाश चंद्र डॉ0 रूनुमी शर्मा, श्रीमती नूतन कुकरेती, श्रीमती मानसी, व बी0एड0 के छात्र-छात्राएं तथा संस्कृत भारती कोटद्वार से डॉ0 रमाकांत कुकरेती एवं डॉ0 कुलदीप मैन्दोला तथा डॉ0 मंजू कापरवान और श्रीमती बीना पाण्डेय सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। इससे पूर्व संस्कृत भारती, कोटद्वार और मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन भगवतगीता अध्याय 15 की उच्चारण एवं व्याख्या कक्षा चलाई गई थी, जिसका पारायण इस कार्यक्रम में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here