सहारनपुर। रिपोर्ट रमन गुप्ता)बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रजनीश बंधु ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों और दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को बसपा से जोड़ने का कार्य करेंगे और पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती जी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ननौता को पद से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का निर्णय है और संगठन में बदलाव समय-समय पर होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बसपा के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा और टीमवर्क के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी न कभी कमजोर हुई है और न कभी होगी, बल्कि संगठन लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सहयोग से पार्टी को और अधिक मजबूत दिशा मिलेगी। रजनीश बंधु ने कहा कि बसपा एक विचारधारा और मिशन आधारित पार्टी है और उसी सोच के साथ समाज के हर वर्ग को सम्मान और राजनीतिक भागीदारी दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो भरोसा उन पर जताया है उसे वह पूरी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ निभाएंगे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














