सहारनपुर,आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला

0
5

सहारनपुर। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें एक शिकायती पत्र देकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।

मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे पीड़ित पक्ष के अब्दुल हमीद पुत्र असगर निवासी ग्राम बारूगढ, कालूवाला जहानपुर थाना बिहारीगढ ने शिकायती पत्र में कहा कि उसने एक मुकदमा शिवानी उर्फ सानिया पुत्री गजराज, सोनू पुत्र गजराज, गजराज पुत्र रामचन्द, नीरज पुत्र ओमपाल, जोनी पुत्र नामालूम समस्त निवासीगण ग्राम कूडी खेडा थाना बिहारीगढ के खिलाफ न्यायालय सी.जे. एम. के यहां दायर किया था। जिस पर न्यायालय ने मुकदमा दायर करने के आदेश पर थाना बिहारीगढ पर 15 अक्टूबर 2025 को कायम हुआ। आरोपी अब प्रार्थी पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहे है। जबकि पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिससे आरोपियो के हौसले बुलंद है। पीड़ित पक्ष ने शिकायती पत्र मे आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here