हरिद्वार, आज कल शहर में शादियों का दौर जारी है जिसके चलते दूर दूर से लोग अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर वर बधू को आशीर्वाद देते है लेकिन एक शादी ऐसी भी हुई जिसे कोई नहीं भूल पायेगा आपको बता दे कि वाहन दुर्घटना में दूल्हे की बड़ी बहन, छह साल के भांजे, छोटी बहन के पति और देवर की मौत हो गई जबकि छोटा भाई जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम है।
किटौला गांव के बबलू पंडा के विवाह की तैयारियां लंबे समय से चल रही थीं। परिजन और रिश्तेदार भी शादी में शामिल होने गांव पहुंचे। बृहस्पतिवार की सुबह दुल्हन को लाने के लिए दूल्हा तैयार हुआ। ढोल-नंगाड़ों के साथ बरात दुल्हन को लेने के लिए रवाना हुई। घराती और बराती ढोल-नगाड़ों और छोलिया नृत्य के साथ झूमते हुए लोहाघाट के बालातड़ी गांव को रवाना हुए। दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए और देर रात सभी बराती वापस लौट गए। किसी को मालूम नहीं था कि रास्ते में एक भयानक घटना इंतजार कर रही है। घाट के पास बरातियों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दूल्हे ने अपनी बड़ी बहन भावना चौबे, छह साल के भांजे प्रियांशु, छोटी बहन के पति प्रकाश चंद्र उनियाल और उसके देवर केवल चंद्र उनियाल को हमेशा के लिए खो दिया। इस भयानक दुर्घटना की खबर मिलते ही दूल्हे के घर में मातम पसर गया। पूरा गांव शोक में डूबा है। इस घटना से हर कोई दुखी है।














