हरिद्वार,उत्तराखंड वासियों और टूरिस्ट्स के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवा शुरू कर दी गई है। इसका रूट, किराया और समय भी जारी कर दिया गया है। सीएम धामी की तरफ से राज्य गठन की खुशी में गिफ्ट माना जा रहा है।
देहरादून से गौचर तक यह हवाई सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी और प्रत्येक दिन दो उड़ान सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा।सरकार ने उड़ान योजना के तहत फिर से सस्ती हवाई सेवा शुरू की है। यह हेली सेवा आज दिसंबर शनिवार से शुरू हो गई है और हेरिटेज एविएशन कंपनी इसका संचालन करेगी। पहले यह हवाई सेवा 8 अक्तूबर 2021 को शुरू की गई थी लेकिन जुलाई 2022 में यह सेवा बंद हो गई। करीब तीन साल बाद फिर से शुरू हुई।
हवाई सेवा की खास बात यह है कि इसका किराया सरकार ने पहले से करीब आधा कर दिया है। यात्री करीब पैंतालीस मिनट में देहरादून से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर पहुंच जाएंगे। पहले देहरादून से गौचर तक इस योजना के तहत हेली सेवा का एक तरफा किराया लगभग आठ हजार रुपये प्रतियात्री था लेकिन इस बार इसे चार हजार रुपये रखा गया है।यात्रियों को पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा। हेरिटेज एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार गौरव ने बताया कि तय नेटवर्क के तहत कंपनी की हेली सेवा सुबह के समय देहरादून से नई टिहरी सवा दस बजे, टिहरी से श्रीनगर साढ़े दस बजे, श्रीनगर से गौचर पौने ग्यारह बजे तथा वापसी के लिए गौचर से श्रीनगर ग्यारह बजे, श्रीनगर से नई टिहरी सवा ग्यारह बजे और टिहरी से देहरादून साढ़े ग्यारह बजे रहेगी दोपहर की उड़ान में देहरादून से टिहरी ढाई बजे, टिहरी से श्रीनगर पौने तीन बजे, श्रीनगर से गौचर तीन बजे और फिर वापसी में गौचर से श्रीनगर सवा तीन बजे, श्रीनगर से टिहरी साढ़े तीन बजे तथा टिहरी से देहरादून पौने चार बजे हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी।













