उत्तराखंड,चमोली के नीती घाटी में हुई बर्फबारी,

0
7

हरिद्वार,चमोली जिले में मौसम ने मंगलवार को करवट बदली। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। नीति घाटी की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।बर्फबारी के कारण घाटी में ठंड का असर बढ़ गया है। निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों और हीटरों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है।

घाटी में सेना व आईटीबीपी के जवान व अधिकारी सीमा की निगरानी में मुस्तैद हैं। इसके अलावा होम स्टे संचालक भी क्षेत्र में मौजूद हैं। कई दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। नगर पालिका व नगर पंचायतों ने जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here