लोक निर्माण विभाग (एनएच प्रभाग) की टीम ने सोमवार को हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 334-ए के चौड़ीकरण को लेकर सड़क की नाप-जोख शुरू कर दी। इस दौरान टीम को कई जगह दुकानदारों का अतिक्रमण मिला, जिस पर अधिकारियों ने सबको स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। बता दें कि सड़क के बीच से दोनों किनारों तक 55 मीटर चौड़ाई निर्धारित की जा रही है। नपाई पूरी होने के बाद चौड़ीकरण का अगला चरण शुरू होगा










